हल्द्वानी में तनिष्क ने 11 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर जश्न के साथ ग्राहकों के लिए वेडिंग से संबंधित खास रेंज उपलब्ध कराई गई हैं।
HALDWANI NEWS; टाटा के खास तनिष्क ब्रांड(tanishq brand) से कौन परिचित नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे की आज हम तनिष्क की बात क्यू कर रहे है । बता दे मौका बड़ा खास है क्युकी आज कुमाऊं के प्रवेश द्वार यानि हल्द्वानी में तनिष्क ने 11 साल पूरे कर लिए हैं और इस खास मौके पर जश्न के साथ ग्राहकों के लिए वेडिंग से संबंधित खास रेंज उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही डायमंड ज्वैलरी(diamond jewelery) में इस बार खास फोकस रखा गया है इतना ही नहीं , इसके साथ ग्राहकों को तमाम ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ऐसे मे अब गहनों की शौकीन युवतियों और महिलाओं की पसंद को देखते हुए आपको एक खास और बड़ी रेंज यहां देखने को मिलेगी।