कुमाऊं में टैक्सी और मैक्स चालकों ने एक बार फिर प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
Haldwani News:- कुमाऊं में टैक्सी और मैक्स चालकों ने एक बार फिर प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल(indefinite strike) पर जाने का ऐलान किया है। महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल(Mahasangh Taxi Union Kumaon Mandal) ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन यातायात नियमों का हवाला देकर टैक्सी संचालकों का शोषण कर रहा है |आपको बात दें इस संबंध मे महासंघ की ओर से ज्ञापन भेजा गया है, जिसमे कहा गया है की यदि 11 अप्रैल तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो 12 अप्रैल से कुमाऊं के सभी वाहन स्वामी अपनी गाड़ियां खड़ी कर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे। इसके बाद भी अगर प्रशासन का रवैया नहीं बदला तो महासंघ आमरण अनशन करने पर मजबूर हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। वही इस संबंध मे जानकारी देते हुए यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भट्ट(Senior Vice President Manoj Bhatt) ने कहा कि कुमाऊं मे 80 हजार से ज्यादा टैक्सी चालकों के हितों की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है और हल्द्वानी में प्रनाम के जरिए फिटनेस शुल्क की लूट चल रही है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उनकी मांग है की नैनीताल जिले के सभी टैक्सी वाहनों का टोल और पार्किंग शुल्क(parking fee) पहले की तरह लिया जाए, और शहर में प्रशासन द्वारा पार्किंग स्थानों की व्यवस्था की जाए |