हल्द्वानी में तहसील प्रशासन हुआ सख्त,बकायेदारों से तेजी से कर रहा अब वसूली !

हल्द्वानी मे बकायदारों के वसूली में तहसील प्रशासन तेजी से काम कर रहा है जिसके चलते केवल एक महीने में ही बकाया वसूली में तहसील प्रशासन 12 करोड़ 69 लाख में से 3 करोड़ 48 लाख वसूली कर चुका है।  

हल्द्वानी में तहसील प्रशासन हुआ सख्त,बकायेदारों से तेजी से कर रहा अब वसूली !
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी मे बकायदारों के वसूली में तहसील प्रशासन(tehsil administration) तेजी से काम कर रहा है जिसके चलते केवल एक महीने में ही बकाया वसूली में तहसील प्रशासन 12 करोड़ 69 लाख में से 3 करोड़ 48 लाख वसूली कर चुका है।  जो की कुल रकम का केवल 27 फीसदी है तो वही हल्द्वानी शहर में कई ऐसे बड़े कारोबारी हैं जिन पर सरकारी विभागों का लाखों करोड़ों रुपए बकाया है। जिन पर अब तहसील प्रशासन बेहद सख्त हो गया है और अब ऐसे सभी बकायेदारों की लिस्ट चस्पा कर दी गयी है और इन सभी लोगों की आरसी काटकर नोटिस भी जारी कर दिए गए है। जिस संबंध मे तहसीलदार सचिन कुमार(Tehsildar Sachin Kumar) का कहना है कि वसूली अभियान(recovery operation) में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं इस रकम में इकलौते ओम प्रकाश ऐसे है जिन पर अकेले ही 5 करोड़ 90 लाख रुपये का बकाया है ऐसे मे जो लोग धनराशि जमा नहीं करेंगे उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties