हल्द्वानी क्षेत्र में एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना पर तनाव की स्थिति बन गई।
हल्द्वानी क्षेत्र में एक नवजात पशु (newborn animal) का सिर मिलने की सूचना पर तनाव की स्थिति बन गई। घटना के तत्काल बाद एसएसपी नैनीताल (SSP Nainital) मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से ये अंग लेकर आता दिखाई दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी ये संकेत मिला कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने के बाद ये हिस्सा बाहर लाया गया।
तथ्यों के सामने आने पर संबंधित संगठनों को स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद माहौल शांत हो गया। शक के आधार पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने जानवर की अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण और अग्रिम कार्रवाई कर रही है। कुछ तत्वों द्वारा भीड़ इकट्ठा कर शहर के कुछ हिस्सों में अनावश्यक उपद्रव और तोड़फोड़ की गई। ऐसे उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है और सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही होगी। पुलिस ने बताया कि शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य रखने के लिए चार क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष,पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात किया गया है। आवश्यक अनुसार पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी सक्रिय है। किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज, पोस्ट या कमेंट करने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई (legal action) की जाएगी।