हल्द्वानी में फूलचौड़ स्थित कान्ता बैंकट हॉल के बाहर शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों पर आईटीआई गैंग के सदस्यों ने जानलेवा हमला कर दिया
हल्द्वानी में फूलचौड़ स्थित कान्ता बैंकट हॉल (Kanta Banquet Hall) के बाहर शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों पर आईटीआई गैंग (ITI Gang) के सदस्यों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना 25 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे की है |
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शैलेन्द्र बिष्ट को आईटीआई गैंग के करन नेगी, योगेश कार्की, मनोज नेगी, बादल नेगी, रोहित कार्की और उनके अन्य साथियों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। जब शैलेन्द्र के साथियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी कड़े और पत्थरों से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में शैलेन्द्र और करन बिष्ट के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। शैलेन्द्र को 30 टांके लगे हैं, जबकि करन बिष्ट के सिर पर 4 टांके आए हैं। पीड़ितों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया और तुरंत सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया | इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र (SP City Prakash Chandra) ने बताया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की जाएगी |