हल्द्वानी में रईसजादों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है | देर रात नैनीताल रोड पर कुछ कार सवार युवकों ने खुलेआम जानलेवा स्टंट कर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी |
हल्द्वानी (Haldwani) में रईसजादों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है | देर रात नैनीताल रोड (Nainital Road) पर कुछ कार सवार युवकों ने खुलेआम जानलेवा स्टंट कर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी। थार (Thar) में सवार इन रईसजादों ने नैनीताल शहीद पार्क के ठीक सामने चलती सड़क पर एक नहीं, बल्कि कई बार खतरनाक स्टंट किए..जिससे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ गई |
घटना के दौरान सड़क पर सामान्य यातायात चल रहा था उसके इसके बावजूद युवकों ने तेज रफ्तार में गाड़ियां घुमाई और स्टंटबाजी की..इस दौरान मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है | वायरल वीडियो ने पुलिस की देर रात तक गश्त के दावों की पोल खोल दी है। जिस स्थान पर स्टंट किए गए, वो शहर का व्यस्त इलाका माना जाता है, इसके बावजूद पुलिस (Police) की मौजूदगी ना होना कई सवाल खड़े करती है | ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है और इन रईसजादों पर कब शिकंजा कसती है।