हल्द्वानी में सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर अब लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात सड़क पर खड़े आवारा गौवंश से टकराकर एक युवक की मौत हो गई।
हल्द्वानी में सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर अब लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। ताजा मामला मुखानी (Mukhani) थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात सड़क पर खड़े आवारा गौवंश से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 साल के अंकित किरौला निवासी लामाचौड़ के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अंकित का लामाचौड़ क्षेत्र में एक ढाबा था और वो देर रात करीब 12:30 बजे ढाबा बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान ऊंचापुल-कुसुमखेड़ा रोड पर खड़े आवारा पशुओं के झुंड से उसकी बाइक टकरा गई। बता दें हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान कमल पडलिया ने बताया कि अंकित का एक साल का बेटा भी है,और ये घटना पूरे गांव के लिए गहरी पीड़ा का कारण बन गई है। इस संबंध में मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी (Mukhani Police Station Incharge Dinesh Joshi) ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाने में विफल साबित हो रहा है।