हल्द्वानी में धल्लड़े से बिक रही ओवर रेटिंग शराब पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,मारा छापा..और फिर ??

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ ओवर रेटिंग की शिकायत पर विभिन्न देशी और विदेशी शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया।

हल्द्वानी में धल्लड़े से बिक रही ओवर रेटिंग शराब पर प्रशासन ने कसा शिकंजा,मारा छापा..और फिर ??
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई(City Magistrate AP Bajpai) ने आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट(Excise Inspector Dhirendra Singh Bisht) के साथ ओवर रेटिंग की शिकायत पर विभिन्न देशी और विदेशी शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। जिस दौरान तीन दुकानों में ओवर रेटिंग पाई गई और कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य खामियां मिली।


शनिवार की शाम को सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने आबकारी विभाग की टीम सहित रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड में लोहारियासाल, कुसुमखेड़ा और ब्लॉक के पास विभिन्न देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में छापेमारी की।  इस दौरान लोहारिया साल में देशी शराब एवं कुसुमखेड़ा और  ब्लॉक के समीप विदेशी शराब की दुकान में बियर की बिक्री में ओवर रेटिंग(over rating) पाई गई। और इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान में भी ओवर रेटिंग पाई गई। साथ ही तीनो शराब की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अनुरक्षित नहीं पाए गए। इसके अलावा रामपुर रोड में छापेमारी के दौरान देशी शराब की दुकान में सब कुछ ठीक मिला।
तो वही इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि ओवर रेटिंग में 50-50 हजार का जुर्माना और  स्टॉक रजिस्टर मेंटेन न करने पर भी जुर्माने की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को आख्या भेजी जाएगी। और ऐसेही ओवर रेटिंग के खिलाफ छापेमारी का ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
बहरहाल इसी के चलते उपजिला मजिस्ट्रेट कैंची विपिन पंत(Upazila Magistrate Kainchi Vipin Pant) द्वारा भी खैरना स्थित शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमे बिलिंग मशीन नही पाए जाने पर 5 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। जिसके संबंध में बताया गया कि बिलिंग मशीन खराब है। बाकी अन्य सभी चीजें निरीक्षण में सही पाई गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties