कमिश्नर ने जनता दरबार मे फरियादियों की सुनी समस्या..

Today in Haldwani, Kumaon Commissioner Deepak Rawat organized a Janata Darbar and heard the public problems of the complainants. During this, various types of problems including land dispute..

कमिश्नर ने जनता दरबार मे फरियादियों की सुनी समस्या..
JJN News Adverties

हल्द्वानी में आज कुमाऊं कमिश्नर(Kumaon Commissioner) दीपक रावत(Deepak Rawat)ने जनता दरबार लगाकर फरियादियों (complainants)की जन समस्या सुनी, इस दौरान जमीनी विवाद (land dispute), दुकान को जबरन हड़पने, विधवा पेंशन (widow pension)समेत प्रकार की समस्याएं देखने को मिली | जिसका निस्तारण उनके द्वारा कराया गया ट्रांसपोर्ट नगर(transport city) क्षेत्र में एक दुकान पर अवैध (illegal) तरीके से कब्जा (Capture) किया जा रहा था।

जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा कमिश्नर से की गई थी जिस पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर के अधिकारियों(officials)और पुलिस को निर्देश देते हुए तत्काल दुकान से कब्जा हटाकर महिला को दिए जाने की निर्देश दिए जिसपर महिला ने कमिश्नर का धन्यवाद किया,तो वही धारी की रहने वाली एक बुजुर्ग विधवा(elderly widow)महिला जिसको पेंशन नहीं मिल पा रही थी उसके द्वारा कमिश्नर से पेंशन लगवाने की गुहार लगाई गई थी ऐसे में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर महिला की पेंशन लगवाई जिस पर महिला ने कमिश्नर का धन्यवाद भी किया ऐसी कई सारी समस्या जनता दरबार में उनके समक्ष आई जिसका निस्तारण(disposal)कमिश्नर द्वारा किया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties