बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक गौला नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री धामी ने 1.48 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने की मंजूरी दे दी है।
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है | बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग (Banbhulpura Railway Crossing) से गौलापुल तक गौला नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के पुनर्निर्माण और सतह सुधार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने 1.48 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने की मंजूरी दे दी है।
राज्य योजना के तहत मंजूर की गई ये राशि सड़क को फिर से सुचारू रूप से चालू करने और स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दी गई है | मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण गौला नदी (Gaula River) उफान पर आ गई थी जिसके चलते गौला पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था साथ ही रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक जाने वाली सड़क भी नदी के तेज बहाव से हुए भू-कटाव के कारण गौला में समा गई थी जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।