हल्द्वानी में मानसून की तैयारी में जुटा विभाग क्या मिलेगा जल भराव की समस्या से निजात 

मानसून की नजदीकी को देखते हुए नगर निगम हल्द्वानी शहर के अंदर बने नालों की सफाई में जुट गया है, इस दौरान जल भराव की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त हल्द्वानी ने सभी नालों को साफ करने के निर्देश दिए हैं

हल्द्वानी में मानसून की तैयारी में जुटा विभाग क्या मिलेगा जल भराव की समस्या से निजात 
JJN News Adverties

मानसून की नजदीकी को देखते हुए नगर निगम (Nagar nigam) हल्द्वानी शहर के अंदर बने नालों की सफाई में जुट गया है, इस दौरान जल भराव की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) हल्द्वानी ने सभी नालों को साफ करने के निर्देश दिए हैं।  इसके अलावा शहर के अंदर 15 बड़े ऐसे नाले हैं जिनकी औसतन लंबाई 1 से 2 किलोमीटर के आसपास है | 

इन नालों की सफाई का टेंडर जारी कर दिया गया है, वहीं नालों की सफाई के लिए यदि ज्यादा मैनपावर की आवश्यकता पड़ेगी तो उसको बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है, साथ ही शहर के जिन-जिन नालों के चोक होने की संभावना है .उनको मानसून से पहले खोलने और री-डिजाइन करने पर भी विचार किया जा रहा है। जिससे जल भराव की समस्या पैदा ना हो, वहीं नगर निगम हल्द्वानी इस बार जल संवर्धन की योजना पर काम कर रहा है जिसको देखते हुए शहर के अलग-अलग इलाकों में रेन हार्वेस्टिंग प्लान बनाया जा रहा है |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties