हल्द्वानी से रवाना हुआ आदि कैलाश यात्रा का पहला दल,7 दिन में करेगा यात्रा सम्पन्न !

उत्तराखंड में आज से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो रही है।

हल्द्वानी से रवाना हुआ आदि कैलाश यात्रा का पहला दल,7 दिन में करेगा यात्रा सम्पन्न !
JJN News Adverties

Adi Kailash and Om Parvat yatra update; उत्तराखंड में आज से आदि कैलाश और ओम पर्वत(Adi Kailash and Om Parvat) की यात्रा शुरू हो रही है। इस यात्रा के लिए देश भर से अब तक 488 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। तो वही कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित की जाने वाली इस यात्रा के लिए काठगोदाम से आज पहला दल रवाना हो हो गया है । जी हाँ हल्द्वानी से आज आदि कैलाश यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है । मिली जानकारी के मुताबिक पहले दल में 49 यात्री शामिल है तो वही कुल 15 दल में इस बार 488 श्रद्धालु आदि कैलाश यात्रा करेंगे। जिसमे आज काठगोदाम स्थित TRC में सभी यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया । जिस दौरान KMVN के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल(General Manager Vijaynath Shukla) ने हरी झंडी दिखाकर उन्हे रवाना किया । तो वही ये दल 7 दिन में आदि कैलाश यात्रा पूरी करेगा । इसके अलावा टनकपुर से भी पहली बार आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा संचालित की जाएगी। बता दें बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के आदि कैलाश पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद देश भर से श्रद्धालुओं में आदि कैलाश यात्रा को लेकर भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties