सुशीला तिवारी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज करने आई एक युवती ने एक मृत भ्रूण को जन्म दिया है | पेट दर्द की शिकायत के बाद युवती के परिवार वाले उसको अस्पताल लेकर आए थे |
सुशीला तिवारी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज करने आई एक युवती ने एक मृत भ्रूण को जन्म दिया है | पेट दर्द की शिकायत के बाद युवती के परिवार वाले उसको अस्पताल लेकर आए थे | गर्भवती होने के समय युवती नाबालिग थी जिसके चलते पुलिस ने भ्रूण का पोस्टमार्टम (Post mortem) कराया है |
जानकारी के मुताबिक युवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के रामपुर जिले के रहने वाली है और वर्तमान में हल्द्वानी (Haldwani) के गौलापार (Gaulapaar) क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है | शनिवार को युवती को पेट में दर्द उठा तो परिजन उसे महिला अस्पताल लेकर पहुंचे जांच के बाद युवती के गर्भ में मृत भ्रूण की पुष्टि हुई | इस बारे में जानकारी देते हुए हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया की युवती के परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है | फिर भी पुलिस ने अपने स्तर से संबंधित थाने को जांच करने के आदेश दिए हैं |