मुकेश बोरा के मददगारों की सूची बढ़ रही लगातार,क्या इन भी पर गिरेगी गाज ??

मददगारों में अब तीन नए नाम सामने आए हैं और तीनों न सिर्फ सगे भाई हैं बल्कि दुग्ध संघ में काम भी करते हैं।

मुकेश बोरा के मददगारों की सूची बढ़ रही लगातार,क्या इन भी पर गिरेगी गाज ??
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोप में जेल में बंद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा(Mukesh Bora, President of Nainital Milk Producers Cooperative Union) के मददगारों की सूची लंबी होती जा रही है। इन मददगारों में अब तीन नए नाम सामने आए हैं और तीनों न सिर्फ सगे भाई हैं बल्कि दुग्ध संघ में काम भी करते हैं। ऐसे में अब मददगारों की कुल संख्या अब आठ हो चुकी है। और पुलिस ने सभी के नाम मुकदमे में शामिल कर लिए हैं। 

जिस संबंध में सीओ नितिन लोहनी(CO Nitin Lohani) ने बताया कि मुकेश कुलोरा, दिनेश कुलोरा और दीपक कुलोरा तीनों सगे भाई हैं। ये मुकेश बोरा के गांव के हैं।दिनेश कुलोरा और दीपक कुलोरा दुग्ध संघ में कामगार और ठेकेदार कर्मी हैं। और दिनेश दुग्ध संघ लालकुआं में जेई के पद पर तैनात है। उसका भाई दीपक कुलोरा भवाली में मार्केटिंग में तैनात है। और मुकेश कुलोरा ने दिनेश के जरिये मुकेश बोरा तक सिम पहुंचाया था। 
जबकि दीपक ने अपने नाम से नया की-पैड मोबाइल खरीद कर मुकेश को दिया था। जिसमे सिम और मोबाइल राजेंद्र रैक्वाल के जरिये मुकेश तक पहुंचाए गए। यही नहीं राजेंद्र पुलिस की अपडेट भी मुकेश तक पहुंचा रहा था। सीओ ने बताया कि राजेंद्र का नाम मुकदमे में पहले ही शामिल है। और अब तीनों भाइयों का नाम भी मुकदमे में शामिल कर लिए गए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties