बुधपार्क में सैकड़ो की संख्या में खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों ने प्रदर्शन किया, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और खटीमा विधायक भी खनन कारोबारियों को समर्थन देने बुध पार्क में पहुंचे
Gaula khanan: हल्द्वानी(Haldwani) में गौला खनन(gaulaa khanan) कारोबारियों का आंदोलन अब तेज हो गया है। पिछले 1 महीने से आंदोलन करने के बाद आज परिवार सहित बुधपार्क(buddha park ) में सैकड़ो की संख्या में खनन(khanan) व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों ने प्रदर्शन किया, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश(Haldwani MLA Sumit Hridayesh) और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी(Khatima MLA Bhuvan Kapri) भी खनन कारोबारियों को समर्थन देने बुध पार्क में पहुंचे।
खनन कारोबारियों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन(Administration) ने भी बुध पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स(police force) तैनात किया हुआ है, सिटी मजिस्ट्रेट(City Magistrate),एसडीएम(SDM) के साथ ही एसपी सिटी(SP City) भी बुध पार्क के बाहर मौजूद रहे। खनन कारोबारी जुलूस निकालने की मांग कर रहे थे इस दौरान इंदिरानगर में पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान खनन कारोबारियों ने मांग करी की सरकार तत्काल खनन निजीकरण और वाहनों के फिटनेस को प्राइवेट देने का फैसला वापस ले।