काठगोदाम से PWD और प्रशासन की ओर से ट्रांसप्लांट किया पेड़ हुआ पुनर्जीवित !

काठगोदाम के नरीमन चौराहे के समीप तेज आंधी के चलते टूट कर निर्जीव हो चुका सालों पुराने जिस पेड़ को पीडब्ल्यूडी और प्रशासन के प्रयास से ट्रांसप्लांट किया गया था, वो पेड़ फिर से पुनर्जीवित हो चुका है

काठगोदाम से PWD और प्रशासन की ओर से ट्रांसप्लांट किया पेड़ हुआ पुनर्जीवित !
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; बीते कई दिनों से हल्द्वानी में पीडब्ल्यूडी के द्वारा 13 चौराहों में रोड चौड़ीकरण करने के दौरान बड़ी संख्या में चौड़ीकरण की जद में आ रहे बड़े और सालों पुराने पेड़ो को काटने के कारण पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय जनता की नाराजगी झेल रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और प्रशासन की कोशिश के बाद 40 चिन्हित बड़े और पुराने, पाखड़ और नीम के पेड़ों को रिलोकेट(relocate trees) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमे हल्द्वानी की जनता के लिए खुशी की बात ये है कि प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की ये कोशिश सफल हुई है, जिसमे हल्द्वानी से कुछ दूर हल्दूचौड़ में बन रही गौशाला की जमीन में बीते दिनों हल्द्वानी के काठगोदाम के नरीमन चौराहे के समीप तेज आंधी के चलते टूट कर निर्जीव हो चुका सालों पुराने जिस पेड़ को पीडब्ल्यूडी और प्रशासन के प्रयास से ट्रांसप्लांट किया गया था, वो निर्जीव पेड़ फिर से पुनर्जीवित हो चुका है, जिसमे हरी पत्तियां भी निकलना भी शुरू हो गयी हैं, जिसको लेकर प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की पेड़ो के पुनर्जीवित होने की उम्मीद और भी पक्की हुई है, तो वही इस संबंध मे पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अशोक कुमार(PWD Executive Engineer, Ashok Kumar) ने इसको लेकर आने वाले समय मे कटे पेड़ो को ट्रांसप्लांट करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि, चिन्हित किये गए 40 पेड़ो को जो रोड चौड़ीकरण की जद में आने के कारण काटे जा रहे है ट्रांसप्लांट के जरिये कटे हुए और निर्जीव पेड़ो को एक नया जीवन दिया जा सकेगा जो हम सब के लिए एक सुखद अनुभव है ।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties