हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण की मनमानी को लेकर भीमताल के पांडे गांव से आए किसानों ने उनके राजस्व गांव की कृषि योग्य भूमि पर प्राधिकरण द्वारा खरीद और बिक्री पर लगाई गई रोक का विरोध किया।
हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण (District Development Authority) की मनमानी को लेकर भीमताल के पांडे गांव से आए किसानों ने उनके राजस्व गांव (Revenue Village) की कृषि योग्य भूमि पर प्राधिकरण द्वारा खरीद और बिक्री पर लगाई गई रोक का विरोध किया।
ग्रामीणों ने कहा कि उनका गाँव राजस्व गांव है और वहां किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं हो रहा है | इसके बावजूद जिला विकास प्राधिकरण ने अपनी मनमानी करते हुए गांव में जमीन की खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है जोकि खेती-किसानी करने वाले काश्तकारों के साथ अन्याय है। वही इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विकास प्राधिकरण के उप-सचिव गोपाल सिंह चौहान (Deputy Secretary Gopal Singh Chauhan) ने बताया कि संबंधित गांव के लोगों का ज्ञापन उन्हें प्राप्त हुआ है और उसकी जांच कर कर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा।