पर्स वापस मिलने पर महिला ने नैनीताल पुलिस का किया धन्यवाद...
HLDWANI NEWS; हल्द्वानी(Haldwani) मे देर शाम हल्दुचौड़(halduchowr) की रहने वाली गीता का पर्स मंगल पड़ाव(Mangal Padhav) में कहीं छूट गया। जिसके बाद महिला की ओर से पर्स गुम होने की सूचना मंगल पड़ाव चौकी(Mangal Padhav Chowki) में जाकर प्रभारी चौकी दिनेश चंद्र जोशी(In charge outpost Dinesh Chandra Joshi) को दी गई।
जिस दौरान महिला ने बताया की उनके पर्स में मोबाइल और हजारों की धनराशि समेत अन्य दस्तावेज थे ।जिसके बाद चौकी प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने महिला की ओर से बताए गए सभी संभावित स्थलों में पर्स की खोजबीन की ओर सीसीटीवी(cctv) चेक करवाए। जहां काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने महिला का पर्स ढूंढ ही निकाला और उसे सौप दिया। महिला के पर्स में महिला का मोबाइल फोन, ₹5000 और अन्य आवश्यक दस्तावेज रखे थे।पर्स वापस मिलने पर महिला ने नैनीताल पुलिस(Nainital Police) का धन्यवाद किया।