कांग्रेस ने नगर निगम के लिए ललित जोशी को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन भाजपा के लिए मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करना सरदर्द साबित हो गया है।
कांग्रेस ने नगर निगम (Municipal council) के लिए ललित जोशी (Lalit Joshi) को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन भाजपा के लिए मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करना सरदर्द साबित हो गया है। भाजपा (BJP) अब पैनल में भेजे गए तीन नामों पर माथापच्ची करने में जुटी हुई है।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा मेयर प्रत्याशी के रूप में किसी नए चेहरे के नाम पर भी विचार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी में मेयर प्रत्याशी के दावेदारों के पैनल में निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला (Dr. Jogendra Singh Rautela) के अलावा दो अन्य नाम भी शामिल थे। इनमें एक नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नेता और दूसरा नाम एक जनप्रतिनिधि के पति का था। इन तीन नामों में किसी एक नाम को फाइनल करना भाजपा हाईकमान के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।