रोडवेज बस स्टेशन के पास खाना लेने गई 11 साल की किशोरी अचानक लापता हो गई। जिसके बाद परिजन और मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
रोडवेज बस स्टेशन (Roadways Bus Station) के पास खाना लेने गई 11 साल की किशोरी अचानक लापता हो गई। जिसके बाद परिजन और मोहल्ले में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित किशोरी ने अपनी मां से कहा था कि वो पास की दुकान पर जाकर जल्दी आ जाएगी लेकिन वो वापस नहीं आई।
किशोरी के भाई ने आरोप लगाया कि तिकोनिया इलाके की एक भटूरे की दुकान में काम करने वाला युवक उनकी बहन को बहला-फुसला कर उठा ले गया | तो वही पुलिस (Police) ने मामला गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस किशोरी की खोज में लगी है और लोगों से अपील की है कि अगर कहीं कोई सूचना मिले तो उन्हें अवगत कराएं।