हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में मादा गुलदार और उसके शावकों की मौजूदगी ने क्षेत्र के लोगों को दहशत से भर दिया है।
HALDWANI NEWS; देवभूमि उत्तराखंड का पर्यावरण और जंगल संकट से गुजर रहे हैं । बेशकीमती वनसंपदा को आग से बचाने के लिए राज्य सरकार और वन विभाग जहां बड़े दावे कर रहा है तो वहीं अब तक राज्य में पांच जिंदगियां आग की भेंट चढ़ चुकी हैं। इसके अलावा राज्य में तमाम जिलों से लगातार वन्यजीवों के हमलों की खबरें भी सामने आ रही हैं |
ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है | हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में मादा गुलदार(female budgerigar) और उसके शावकों(budgerigar cubs) की मौजूदगी ने क्षेत्र के लोगों को दहशत से भर दिया है। दहशत हो भी क्यों न पिछले कुछ समय से नैनीताल जिले में तमाम जगहों पर गुलदार ने लोगों को अपना शिकार बनाया है | गुलदार की दहशत के बीच क्षेत्र के लोगों ने अपने जानमाल के प्रति चिंता जाहिर करते हुए वन विभाग के अफसरों से गुहार लगाई | इस बारे में बात करते हुए स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता नीरज तिवारी(Social worker Neeraj Tiwari) ने बताया कि श्री चारधाम मंदिर फतेहपुर के पीछे गुजरौड़ा और जयपुर पाडली ग्रामसभा के मध्य जाने वाले मार्ग में पुलिया के नीचे रविवार सुबह ग्रामीणों ने गुलदार के दो बच्चों को देखा। इस दौरान मादा गुलदार अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति आक्रोशित नजर आई। गुलदार दिखने के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है |