हल्द्वानी में बड़ा सियासी तापमान, प्रत्याशियों ने तेज़ किया प्रचार !!

हल्द्वानी में जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 20 देवलचौड़ बंदोबस्ती में चुनावी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है।

हल्द्वानी में बड़ा सियासी तापमान, प्रत्याशियों ने तेज़ किया प्रचार !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 20 देवलचौड़ बंदोबस्ती (Dewalchaur Bandobasti) में चुनावी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है।

देवलचौड़ बंदोबस्ती से बीजेपी ने जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल ( -Anand Singh Daramwal) की पत्नी दीपा दरमवाल को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने किरन नेगी को मैदान में उतारा है। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प देखा जा रहा है, दीपा दरमवाल ने जहां अपना प्रचार तेज कर दिया है तो वही किरन नेगी भी घर-घर जाकर अपने समर्थन में लोगों से वोट डालने की अपील कर रही हैं।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties