हल्द्वानी के कमलुवागांजा क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौराहे के पास कंक्रीट प्लांट लगाए जाने का विरोध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज उपजिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया।
हल्द्वानी के कमलुवागांजा (Kamaluwaganja) क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौराहे के पास कंक्रीट प्लांट लगाए जाने का विरोध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज उपजिलाधिकारी (Sub-Collector) कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा बिना प्रशासन और पॉल्यूशन विभाग (Pollution Department) की अनुमति के शहर के सबसे सघन चौराहे पर ये प्लांट लगाया जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र में वैसे ही पानी की कमी है और इस कंक्रीट प्लांट के लिए स्थानीय लोगों की सुविधाओं के लिए लगाई गई पेयजल व्यवस्था से पानी दिया जाएगा तो उससे भी लोगों को दिक्कत होगी | साथ ही लोगों ने बताया संबंधित व्यक्ति इस क्षेत्र में अवैध बाजार भी लगता है उसको लेकर भी तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल मामले की जांच कर कंक्रीट प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है।