देवखड़ी नाले में पानी के तेज बहाव में बहे युवक की तलाश फिर से शुरू हो गई है, तड़के सुबह प्रशासन,पुलिस,एनडीआरएफ, नगर निगम, सिंचाई विभाग द्वारा एसबीआई नहर क्षेत्र में सर्चिंग अभियान किया जा रहा है.
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी के देवखड़ी नाले(Devkhadi drain) में पानी के तेज बहाव में बहे युवक की तलाश फिर से शुरू हो गई है, तड़के सुबह प्रशासन,पुलिस,एनडीआरएफ, नगर निगम, सिंचाई विभाग द्वारा एसबीआई नहर क्षेत्र में सर्चिंग अभियान किया जा रहा है. इस दौरान सेफ्टी टैंक गाड़ी और मोटर लगाकर नहर कवरिंग(canal covering) से पानी निकाला जा रहा है ताकि युवक आकाश की खोजबीन की जा सके। वहीं इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई(City Magistrate AP Vajpayee) ने बताया कि युवक की तलाश के लिए उधम सिंह नगर जिले से स्निफर डॉग भी मंगवाया गया है, जो लापता युवक का सुराग लगा रहा है। वही लापता युवक आकाश के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, लेकिन वो लोग प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों से संतुष्ट हैं, प्रशासन और पुलिस की टीम हर संभव प्रयास कर रही है की आकाश को जल्द से जल्द खोजा जाए। नगर निगम से नवाबी रोड तक मेनहोल खुलवा कर खोजबीन की गयी है । इस दौरान कई जगह जेसीबी लगाकर मालवा और कूड़ा हटाया गया। कई स्थानों पर सर्च अभियान में लगी टीमों ने नहर के अंदर जाकर तलाश की।दरअसल हल्द्वानी शहर और नहर के बहाव क्षेत्र में जाने वाला पानी लालकुआं क्षेत्र की नहर में भी जाता है, सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ टीमे सर्च अभियान चला रही है। पुलिस की ओर से उधम सिंह नगर से स्निफर डॉग मंगवाकर भी तलाशी की जा रही है ,