SSP नैनीताल के निर्देश पर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए नैनीताल पुलिस का सघन वाहन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देश पर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए नैनीताल पुलिस (NAINITAL POLICE) का सघन वाहन चैकिंग अभियान लगातार जारी है। जहां लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश भर मे तैयारीया चरम पर है
तो वही प्रशासन भी अलर्ट पर नजर आ रहा है जिसके चलते हल्द्वानी के खैरना(Khairna), गौला पुल(Gaula Bridge), सिंधी चौराहा (Sindhi Square), मंगल पड़ाव (Mangal Halt), तिकोनिया(Tikonia) समेत तमाम स्थानों पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है यही नहीं शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिख रहे है तो वही हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही । इस अभियान के तहत काफी सफलता भी नैनीताल पुलिस को मिली है । जिसके चलते लाखों की नकदी भी चेकिंग अभियान के तहत बरामद की गई है |