हल्द्वानी मे आज खनन कारोबारियों और पुलिस की बीच हुई जमकर नोकझोंक ,बिना अनुमति रैली निकालने का आरोप !!

सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं माने जाने के विरोध में खनन कारोबारियों ने आज हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया

हल्द्वानी मे आज खनन कारोबारियों और पुलिस की बीच हुई जमकर नोकझोंक ,बिना अनुमति रैली निकालने का आरोप !!
JJN News Adverties

पिछले कई दिनों से खनन कारोबारी(khanan karobari), खनन रॉयल्टी(Mining Royalty) और फिटनेस सेंटर(Fitness Center) को निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे हैं। दो महीने से अधिक समय से अलग-अलग तरीको के जरिए विरोध प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगे नहीं माने जाने के विरोध में खनन कारोबारी ने आज हल्द्वानी(Haldwani) में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया जिसके बाद भारी संख्या में आज खनन कारोबार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोग अपने परिवार सहित हल्द्वानी के बुद्ध पार्क(Buddha Park) में धरने पर बैठे हुए हैं जिसमे कुछ खनन कारोबारीयो ने सड़क पर जुलूस निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस(Police) ने उनको अनुमति नहीं दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। बता दे सैकड़ो की संख्या में खनन कारोबारी अपने परिवार के साथ हल्द्वानी के बुध पार्क मे अपनी मांगों को धरने पर बैठे हुए हैं ,इस धरने को कांग्रेस के अलावा कई संगठनों ने भी समर्थन दिया है।

वही कारोबारियों का कहना है कि खनन चालू करने के लिए प्रशासन(Administration) उनको दबाव में लेने के लिए तरह-तरह से उनका उत्पीड़न कर रहा है जहां कुछ खनन कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। खनन कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वही इस मामले मे एसडीएम पारितोष वर्मा(SDM Paritosh Verma) ने जानकारी देते हुए बताया की कि इंदिरा नगर गेट(Indira Nagar Gate) के खनन कारोबारियो को बिना परमिशन के रैली निकालने से रोका गया है और प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसको जिलाधिकारी(District Magistrate) के माध्यम से शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा। बहरहाल देखना होगा कि खनन कारोबारियों के इस आक्रोश का निपटारा शासन किस तरह से कर पाता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties