मोटाहल्दू के भवना सिंह नवाड़ में कोर्ट की तरफ से स्टे के बावजूद 10 एकड़ जमीन जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए । काफी देर हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस |
मोटाहल्दू(Mota Haldu) के भवना सिंह नवाड़ में कोर्ट(Court) की तरफ से स्टे के बावजूद 10 एकड़ जमीन जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए । काफी देर हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस(Police) ने शनिवार को दोनो पक्षों को अपने अपने दस्तावेज लेकर हल्दूचौड़(Halduchaur) चौकी बुलवाया है।
आपको बता दें मोटाहल्दू के भवना सिंह नवाड में कनाडा में रहने वाले प्रेम नाथ शर्मा और उनके पांच भाईयो की 10 एकड़ जमीन है, जिसे उन्होंने फसल बोने के लिए अपनी बहू अनिता शर्मा को दिया था और करीब 15 वर्ष साल पहले प्रेमनाथ ने जमीन कब्जे में लेने का प्रयास किया तो उसका बहु अनिता से विवाद हो गया। जिसके बाद मामला कोर्ट में चला गया और कोर्ट ने स्टे दे देकर यथा स्थिति रखने और छेड़छाड़ नही करने के आदेश दिए थे।कोर्ट के आदेश के बावजूद शुक्रवार को कई गाड़ियों में भरकर टैक्टर लेकर विवादित भूमि में पहुंचे लोग जुताई करवाने लगे। इस बात की सूचना मिलने पर दो अन्य पक्ष भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद वहा तीखी नोक झोंक शुरू हो गई। हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी , सूचना के आधार पर लालकुआं(Lalkuan) कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र नेगी(SSI Harendra Negi) और हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह(Halduchaur outpost incharge Somendra Singh) मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया |