हल्द्वानी से एक बड़ी और झकझोर देनी वाली घटना सामने आई है , जहां बनभूलपूरा क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया
Latest Haldwani News : हल्द्वानी में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप : हल्द्वानी से एक बड़ी और झकझोर देनी वाली घटना सामने आई है , जहां बनभूलपूरा क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया , इस दौरान घटना कि सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , और पुलिस ने आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है , वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि बनभूलपूरा थाना पुलिस को गौलापार बायपास रोड पर trenching ग्राउन्ड के पास एक नवजात शिशु का शव गड्ढे में दबे होने कि सूचना मिली थी , जिसपर मौके पर पहुंचकर पुलिस कि ओर से कार्रवाई कि गयाई और नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया , हालाकी अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे को यहाँ कौन छोड़कर गया था , इसी मामले की जांच मे और आगे कि कार्रवाई के पुलिस टीम कि ओर से शुरू कर दी गई है