हल्द्वानी में एक युवक का कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया | ये घटना लालकुआँ क्षेत्र की है जहां लालकुआं और IOC डिपो के बीच रेल पटरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का कमर से कटा हुआ शव बरामद
हल्द्वानी(Haldwani) में एक युवक का कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया | बता दें ये घटना हल्द्वानी के लालकुआँ क्षेत्र की है जहां लालकुआं(Lalkuan) और IOC डिपो(IOC Depot) के बीच रेल पटरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का कमर से कटा हुआ शव बरामद होने से हड़कंप मच गया, मृतक युवक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।
लालकुआँ में स्थित आईओसी डिपो के नजदीक रेल पटरी के बीचों-बीच लगभग 30 साल की उम्र के एक युवक का बीच कमर से कटा हुआ शव बरामद होने की जानकारी रेलवे विभाग(Railway Department) की तरफ से कोतवाली पुलिस को दी गई | जिसके बाद मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी. आर वर्मा (Inspector D.R Verma Incharge Lalkuan police station)और जीआरपी लालकुआं(GRP Lalkuan) के पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर मौत के कारण की जांच शुरू कर दी है साथ ही पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में भी जुट गई है | इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि पहली नजर में ये घटना रात्रि में गुजरने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत की लगती है लेकिन पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करेगी वहीं शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम(Post mortem) के लिए भेज दिया गया है |