हल्द्वानी में "अरेबिया" के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों में रही हड़ताल

On the call of All India Regional Rural Bank Employees Association "Arabia", the national organization of rural banks, the employees of the Regional Rural Bank demonstrated vigorously for the long..

हल्द्वानी में "अरेबिया" के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों में रही हड़ताल
JJN News Adverties

ग्रामीण बैंकों(rural banks)के राष्ट्रीय संगठन(national organization)ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन "अरेबिया"(arabia)के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों की राष्ट्रीय स्तर की पिछले लम्बे समय से लम्बित चली आ रही मांगों(demands)के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिकों(personnel)ने जोरदार प्रदर्शन किया।

क्ताओं ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों(eight point demands)को लेकर कहा कि समुचित मानव शक्ति नियोजन– प्रोन्नति नीति में संशोधन, 30000 रिक्तियों(30000 vacancies)की तत्काल नई भर्ती(new recruit),  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमिती-करण, सेवा नियमावली और सभी अवकाश नियमों(holiday rules)में संशोधन, वेतन ढांचे में पूर्ण समानता सहित 2018 तक सभी को पेंशन समानता(pension equality), कंप्यूटर इंक्रीमेंट और मृतक आश्रितों को नियुक्ति के अलावा सेवा नियमावली के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान(gratuity payment)पर सरकार को अब शीघ्र फैसला लेना होगा। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और मांगों के निस्तारण की आवाज उठाई। वहीं इस दौरान बैंक में कार्य ठप(work stopped)रहा और ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties