हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में गुरुवार को नगर निगम प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा अवैध मदरसे और नमाज वाली जगह को तोड़ा गया। इस दौरान हुई हिंसा में उपद्रवियों द्वारा..
हल्द्वानी के बनभूलपुरा(Banbhulpura)क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे(Malik's Gardens)में गुरुवार को नगर निगम प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा अवैध मदरसे(illegal madrassa)और नमाज वाली जगह को तोड़ा गया। इस दौरान हुई हिंसा(violence)में उपद्रवियों द्वारा नगर निगम की चार जेसीबी मशीन(jcb machine)सहित कई वाहन आग के हवाले कर दिए थे। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। कर्फ्यू(curfew)लगाया गया है। इस दंगे में पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद से मलिक की बगीचे और उसे आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मलिक के बगीचे इलाके के आसपास लोग धीरे-धीरे पलायन(Getaway)करके जा रहे हैं। लोगों के घरों में ताले(locks in houses)लगे हुए हैं। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं।