हल्द्वानी गौलापार में अगले 24 दिन पावर कट रहने वाला है, यहाँ 24 नवंबर से 20 दिसम्बर तक पावर कट होगा
हल्द्वानी गौलापार (Gaulapaar) में अगले 24 दिन पावर कट रहने वाला है, यहाँ 24 नवंबर से 20 दिसम्बर तक पावर कट होगा। काठगोदाम (Kathgodam) से लेकर गौलापार तक करीब 2.5 किमी की बिजली लाइन में इन्सुलेटेड कंडक्टर (Insulated Conductor) लगाये जाने का काम किया जाना है |

ऐसा इसलिये किया जा रहा है क्योंकी आंधी तूफान के दौरान टहनी गिरने या अन्य वजहों से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है, वही काठगोदाम से पावर कट (Power Cut) के दौरान गौलापार के लिये बिजली आपूर्ति ट्रांसपोर्ट नगर बिजलीघर से की जायेगी। इसके अलावा काठगोदाम (Kathgodam) से हल्द्वानी शहर के कालाढूंगी चौराहे को जोड़ने वाली तैंतीस KV के डॉग कंडक्टर को पैंथर कंडक्टर में बदला जा रहा है, जिससे 18 से 20 नवंबर तक शहर के अलग-अलग इलाकों में 6 घंटे का पावर कट रहेगा।