हल्द्वानी में आज और कल होगा रहेगा रूट डायवर्ट, Updated रहने के लिए देखिए ये खबर !!

नरीमन तिराहे से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों का कटान और बिजली की लाइनों की आज भी शिफ्टिंग होगी।

हल्द्वानी में आज और कल होगा रहेगा रूट डायवर्ट, Updated रहने के लिए देखिए ये खबर !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; नरीमन तिराहे से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण(road widening) की जद में आ रहे पेड़ों का कटान(felling of trees) और बिजली की लाइनों की आज भी शिफ्टिंग होगी। जिसे लेकर पुलिस ने 13 और 14 अगस्त को रूट डायवर्जन(route diversion) जारी किया है। जो डायवर्जन सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा। जिस अवधि में कॉलटैक्स तिराहे से नरीमन चौराहे तक कोई वाहन नहीं चलेगा। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले सभी  प्रकार के वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाइपास से जाएंगे। तो वही शहर से पर्वतीय रूट को जाने वाले वाहन शनिबाजार से होकर जाएंगे। और कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन ताज चौराहे होते हुए गौलापार को जाएंगे। इसके अलावा नैनीताल रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन राजपुरा होते हुए गोल्छा कंपाउंड से ताज चौराहे होते हुए गौलापार को जाएंगे। तो वही  रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन को पंचायत घर से तीनपानी बाइपास होते हुए गौलापार भेजा जाएगा । और रोडवज या केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली सभी  बसें ताज चौराहे से गौलापार होते हुए नरीमन चौराहा जाएंगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties