हल्द्वानी में खिड़की तोड़ नगदी लेकर  चंपत हुआ चोर, पुलिस ने यहां से दबोचा

हल्द्वानी में दुकान की खिड़की तोड़कर चोर ने नगदी और बाइक उड़ा ली। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी की मोटर साइकिल और नकदी बरामद की गई है।

हल्द्वानी में खिड़की तोड़ नगदी लेकर  चंपत हुआ चोर, पुलिस ने यहां से दबोचा
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में दुकान की खिड़की तोड़कर चोर ने नगदी और बाइक उड़ा ली। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस(Police) ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की मोटर साइकिल और रकम बरामद की गई है। वहीं पुलिस के अनुसार पीड़ित ने कोतवाली में आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान की खिड़की तोड़कर गल्ले से नकदी और मोटर साइकिल चोरी कर ली , तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी गई।


इस दौरान घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम की ओर से चोरी की घटना में लिप्त अभियुक्त की सुरागपरस्ती और सीसीटीवी(CCTV) खंगालकर मुखबिर की सूचना पर चोरी के आरोपी को हीरानगर(Hiranagar) क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से चोरी की धनराशि और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई | जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा गुप्ता को कार्रवाई के बाद न्यायालय(Court) में पेश किया गया है।  पुलिस टीम में हीरानगर चौकी उपनिरीक्षक ज्योति कोरंगा(Sub Inspector Jyoti Koranga),  समेत कई लोग शामिल रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties