हल्द्वानी में "सनातन ऐड" संस्था गरीवो की मदद करेगी
This is how "SANATAN AID" did its pre-launch program in Haldwani:- हल्द्वानी में "सनातन ऐड" संस्था गरीवो की मदद करेगी ...ये सनातनी संस्था हल्द्वानी से आरम्भ हो रही है सनातन ऐड इंडिया के प्री लॉन्च (pre launch) में सनातन ऐड इंडिया के प्रवक्ता विवेक कॉ ने सनातन ऐड का विचार कैसे, क्यों मन में आने के बाद कैसे प्री लॉन्च की स्थिति तक पहुंचा की यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने बताया की कैसे विश्व भर में सेवा करने वाली संस्थाएं कार्य कर रही है.....मन में आता था की कभी सनातनी भी ऐसी कोई संस्था बने तो उसको साकार रूप देने के लिए कई देशों में रहने वाले प्रवासी भारती तथा भारत में रहने वाले अनेक लोगों के साथ विचार कर इस संस्था का निर्माण हुआ है।
इस संस्था का लक्ष्य, सेवा सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य तथा संस्कार है।
1 सेवा के माध्यम से समाज को स्वावलंबी बनाना तथा विश्व बंधुत्व का भाव जगाना।
2 सुरक्षा। समाज बंधुओं में स्वयं सुरक्षा का भाव जगाना ताकि सब अपनी सुरक्षा के साथ समाज देश धर्म की सुरक्षा के लिए जागृत व संगठित करना।
3। शिक्षा। समाज को समर्थ बनाने के लिए शिक्षा का बहुत योगदान रहता है ।समाज के गरीब, सामाजिक तौर पर पिछड़ा वर्ग को महत्व बताते हुए प्रोत्साहित करना तथा उनकी हर संभव सहायता करना।
4। स्वास्थ। समाज के मानसिक व शारिरिक स्वास्थ को ठीक रखने के संस्कारित करना तथा मेडिकल कैंप तथा योग प्रशिक्षण कैंप लगवाना।
5। संस्कार। सनातन धर्म का मूल ही संस्कार है सब को सनातन संस्कारों की जानकारी देना तथा सनातन संस्कार केंद्रों की स्थापना करना।
इस में संस्था के विवेक कॉल , डा भारत भूषण ,दीपक माहेश्वरी, राहुल वर्ष्णेय,दीपक जोशी ,नीरज शारदा जी, रमन कुमार जी दिल्ली से, उपस्थिति थी।