हल्द्वानी में यहाँ इस बार रामलीला होगी खास - पूर्व सैनिक, छोटे बच्चे और महिलाएं होंगी कलाकार!

शहर के ब्लॉक स्थित रामलीला कमेटी इस बार कुछ नया करने जा रही है।

हल्द्वानी में यहाँ इस बार रामलीला होगी खास - पूर्व सैनिक, छोटे बच्चे और महिलाएं होंगी कलाकार!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; शहर के ब्लॉक स्थित रामलीला कमेटी इस बार कुछ नया करने जा रही है। बता दे यहां साल 2009 से रामलीला का मंचन किया जा रहा है लेकिन इस बार की रामलीला कुछ खास होगी। जिसके संबंध में कमेटी के संस्थापक मुकेश जोशी( Committee founder Mukesh Joshi) ने बताया कि, इस साल प्रथम शारदीय नवरात्र 3अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा। जिस रामलीला की खास बात ये  है कि अबकी बार रावण मेघनाद कुम्भकरण आदि पात्रों में छोटे बच्चे, पूर्व सैनिक और महिलाएं नजर आएंगे। बहरहाल इन दिनों तालीम चल रही है और सभी इस रामलीला को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties