हल्द्वानी में फाइनल मैच की साक्षी बने हजारों लोग, केरल जीता मैच, उत्तराखंड जीता दिल

हल्द्वानी के इतिहास में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पूरी तरह खचाखच भरा रहा। स्टेडियम में लगी कुर्सियों के अलावा खाली जगह पर भी हजारों की संख्या में लोग खड़े रहकर मैच देखने के लिए पहुंचे।

हल्द्वानी में फाइनल मैच की साक्षी बने हजारों लोग,  केरल जीता मैच, उत्तराखंड जीता दिल
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) के इतिहास में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम(international stadium) पूरी तरह खचाखच भरा रहा। स्टेडियम में लगी कुर्सियों के अलावा खाली जगह पर भी हजारों की संख्या में लोग खड़े रहकर उत्तराखंड वर्सेस केरल का फाइनल मैच देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे। उत्तराखंड के इतिहास में राष्ट्रीय खेल(National sport) के फाइनल तक पहुंची उत्तराखंड टीम का हौसला बढ़ाने के लिए हजारों दर्शक खेल के मैदान में पहुंचे। 90 मिनट तक चले रोमांचकारी फुटबॉल मैच में केरल ने उत्तराखंड को 1:0  से हरा दिया। पहले हाफ में केरल(Kerala) और उत्तराखंड कोई गोल नहीं कर पाई। इसके बाद सेकंड हाफ के 53 वें मिनट में केरल ने अपना पहला गोल किया और मैच की आखिरी तक यही स्कोर रहा। 90 मिनट पूरा होने के बाद 9 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिला उसमें भी केरल का दबदबा बना रहा। हालांकि पूरे मैच में उत्तराखंड ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहली बार राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखंड की फुटबॉल(football) की टीम फाइनल तक पहुंची लिहाजा उत्तराखंड की टीम के इस प्रदर्शन से हर कोई दर्शक गदगद दिखाई दिया। केरल ने जहां तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय खेल में अपना दबदबा कायम रखा। तो वही उत्तराखंड ने भी फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल प्राप्त कर इतिहास रचा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties