This morning a major road accident took place near Devashish Hotel on Nainital Road, Haldwani. one person sitting in the car along with two morning walkers died in this accident.
आज सुबह हल्द्वानी के नैनीताल रोड(Nainital Road) स्थित देवाशीष होटल के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया | यहाँ दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार नैनीताल रोड में सड़क किनारे नगर निगम (Nagar nigam) की ओर से बनाए गए लोहे के बने कूड़े दान से जा टकराई और कार वापस पलट गई जिसके बाद वो मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं दो लोगो से टकरा गई | घटना सुबह करीब 3:35 की बताई जा रही है इस हादसे में दो मॉर्निंग वॉकर समेत कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई |
सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) की टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया | वही तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया गया है और अब इस पूरे हादसे की जांच की जा रही है |