आज हल्द्वानी-रुद्रपुर रूट रहेगा बंद,जानिए कहाँ से होंगे वाहन डाइवर्ट ???

आज सुबह  08:00 बजे से रात 10 बजे तक छत्तरपुर-हल्दी रोड, रेलवे स्टेशनों के मध्य रूद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक  के मरम्मत का कार्य होने के कारण हल्द्वानी रुद्रपुर रूट बंद रहेगा।

आज हल्द्वानी-रुद्रपुर रूट रहेगा बंद,जानिए कहाँ से होंगे वाहन डाइवर्ट ???
JJN News Adverties

Haldwani News:- आज सुबह  08:00 बजे से रात 10 बजे तक छत्तरपुर-हल्दी रोड, रेलवे स्टेशनों के मध्य रूद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग(Rudrapur-Haldwani route) पर स्थित रेलवे फाटक  के मरम्मत का कार्य होने के कारण हल्द्वानी रुद्रपुर रूट बंद रहेगा।  जिसके चलते  हल्द्वानी से रामपुर रोड होते हुए रूद्रपुर की ओर जाने वाले सभी  प्रकार के दोपहिया , चौपहिया वाहन  समेत सभी  प्रकार की रोडवेज और निजी बसें सिंधी चौराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड(Bareilly Road) होते हुए लालकुआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। तो वही सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से रामपुर रोड होते हुए रूद्रपुर की ओर जाने वाले सभी  प्रकार के दोपहिया ,चौपहिया वाहन समेत सभी  भारी वाहन और  सभी  प्रकार की रोडवेज(roadways) समेत  निजी बसे टीपीनगर , शीतल होटल या गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लालकुआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties