हल्द्वानी में यहाँ हादसे का शिकार हुई पर्यटकों की कार , दो गंभीर रूप से घायल !!

हल्द्वानी के पास भुजियाघाट क्षेत्र में आज सुबह सड़क हादसा हो गया ,आपको बता दें इस हादसे में लखनऊ नंबर की कार जोकि नैनीताल को जा रही थी, एक ट्रक से टकरा गई।

हल्द्वानी में यहाँ हादसे का शिकार हुई पर्यटकों की कार , दो गंभीर रूप से घायल !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के पास भुजियाघाट(Bhujiaghat) क्षेत्र में आज सुबह सड़क हादसा हो गया ,आपको बता दें इस हादसे में लखनऊ नंबर की कार जोकि नैनीताल (Nainital) को जा रही थी, एक ट्रक से टकरा गई। बता दे टक्कर इतनी तेज थी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

   मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा भुजियाघाट क्षेत्र में हुआ, हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे।जिनमे से दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं है जबकि दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई | हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने घायलों को तुरंत हल्द्वानी के बेस अस्पताल पहुँचाया जहाँ  प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर घायलों का इलाज जारी है |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties