हल्द्वानी में 30 सितंबर को व्यापारियों ने किया बाजार बंद का ऐलान ,जानिए आखिर क्यों ?

संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने आज प्रेसवार्ता कर आगामी 30 सितंबर को हल्द्वानी में बाजार की बंद की घोषणा की है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन लगातार व्यापारियों का शोषण कर रहा है

हल्द्वानी में 30 सितंबर को व्यापारियों ने किया बाजार बंद का ऐलान ,जानिए आखिर क्यों ?
JJN News Adverties

संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति (Joint Trade Conflict Committee) ने आज प्रेसवार्ता कर आगामी 30 सितंबर को हल्द्वानी (Haldwani) में बाजार की बंद की घोषणा की है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन (District Administration) लगातार व्यापारियों का शोषण कर रहा है | पीड़ित व्यापारियों को दबाव में लेकर उनके प्रतिष्ठान तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

  व्यापारी समाज अतिक्रमण या सड़क चौड़ीकरण का विरोधी नहीं है लेकिन जिला प्रशासन सभी व्यापारियों को बैठाकर सर्वसम्मति बनाने के बजाय दबाव में लेकर अलग-अलग व्यापारियों से वार्ता कर दबाव की राजनीति पर उतारू है। जबकि पीड़ित व्यापारी 9 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण करने और जिनकी दुकानें उसके बाद भी नहीं बच रही हैं उनके लिए तोड़ने से पूर्व दूसरी जगह विस्तापित करने की मांग करता आ रहा है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसको लेकर व्यापारियों में भारी रोष है और विरोधस्वरुप वो 30 तारीख को बाजार बंद (Market Closed) कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties