हल्द्वानी शहर में आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा लागू

हल्द्वानी वासियों और पहाड़ आने जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। आज राम बारात शोभा यात्रा के दौरान पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है।

हल्द्वानी शहर में आज ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा लागू
JJN News Adverties

हल्द्वानी वासियों और पहाड़ आने जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है।आज राम बारात शोभायात्रा (Ram Baraat Shobha Yatra) के दौरान पुलिस ने यातायात डायवर्जन (Traffic Diversion) प्लान जारी किया है। बात दें ये डायवर्जन प्लान 2:30 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। 

बरेली रोड (Bareilly Road) से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट कर ITI तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए क्रियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। रामपुर रोड (Rampur Road) से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन ITI तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए क्रियाशाला से मुखानी (Mukhani) चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। वहीं कालाढूंगी रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।  बता दें जब शोभायात्रा कालाढुंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले सभी वाहन नवाबी रोड तिराहा और अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties