लालकुआं में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से व्यापारी की मौत !!

हल्दुचौड़ में हाईवे पर बने बेतरतीब कट के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यवसाई को टक्कर मार दी, स्थानीय लोगों ने उसे सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

लालकुआं में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से व्यापारी की मौत !!
JJN News Adverties

लालकुआं के अंतर्गत हल्दुचौड़ (Halduchaur) में हाईवे पर बने बेतरतीब कट के सामने हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यवसाई को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाने वाले दीपक जोशी रविवार रात 10 बजे हल्दुचौड़ बाजार से मोटरसाइकिल पर सड़क पार कर रहे थे, तभी हल्द्वानी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एसबीआई के सामने स्थित कट के ठीक सामने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते मौके पर ही दीपक जोशी अचेत हो गए | स्थानीय लोग तुरंत एंबुलेंस के जरिए उन्हे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, दीपक हल्दुचौड़ में बिजली की दुकान चलाते थे ,वो अपने पीछे दो बेटियाँ और एक बेटे समेत भरपुर परिवार छोड़ गए हैं, दीपक की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया है, तो वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties