हल्द्वानी में यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

हल्द्वानी के लालकुआँ क्षेत्र में कल रात लालकुआं से किच्छा की ओर जा रही मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आ गई | बता दें इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया

हल्द्वानी में यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
JJN News Adverties

हल्द्वानी के लालकुआँ(lalkua)क्षेत्र में कल रात लालकुआं से किच्छा(Kichcha)की ओर जा रही मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट(vulnerable)में आ गई | बता दें इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल(hospital)ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया | जानकारी के मुताबिक कल रात करीब 9:15 बजे एक मोटरसाइकिल सवार लालकुआं से किच्छा की ओर जा तभी रास्ते में अचानक ट्रक आ गया जिसके ड्राइवर(Driver)ने ट्रक अचानक मोड जिससे मोटरसाइकिल और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई| बता दें इस दुर्घटना(Accident)में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका हेलमेट भी टूट कर चकनाचूर हो गया |घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस(Kotwali Police)की 112 सेवा ने तुरंत घायल को हल्द्वानी अस्पताल की ओर भेजा ,लेकिन उसने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया(died)|
 
बता दें पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी बरेली(Bareilly),उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)में रहने वाले मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद इस्लाम(Mohammed Islam)के परिवार को दे दी है। जानकारी के अनुसार मृतक उत्तराखंड(uttarakhand)में फेरी लगाकर(by ferrying)कपड़ों की बिक्री किया करता था, और कल भी पूरे दिन बिक्री कर शाम को बरेली स्थित अपने घर जा रहा था कि ये दुर्घटना हो गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties