हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक बनी जानलेवा !!

हल्द्वानी में बरेली रोड पर मेडिकल पुलिस चौकी के सामने सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक श्रमिक को अपनी चपेट में ले लिया।

 हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक बनी जानलेवा !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में बरेली रोड पर मेडिकल पुलिस चौकी (Medical Police Post) के सामने सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक श्रमिक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि श्रमिक कई फीट दूर सिर के बल डिवाइडर से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस (Police) ने आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है हालाँकि घटना में उसे भी मामूली चोटें आईं हैं।

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी 42 साल के नत्थू लाल पेशे से श्रमिक था और परिवार पालने के लिए वो मोटाहल्दू में रहकर काम करता था। बताया जा रहा है कि रविवार को वो रोज की तरह काम की तलाश में बरेली रोड पर मेडिकल पुलिस चौकी के पास लगने वाले श्रमिक अड्डे पर जा रहा था और सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक पर सवार चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान बाइक चालक भी अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और घायल को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय (Sushila Tiwari Hospital) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties