भारत के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी से मिलने के लिए एक किशोर ने हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर ली | मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला 13 साल का किशोर हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी का फैन है
यूट्यूबर सौरभ जोशी(Youtuber Saurabh Joshi) से मिलने के लिए एक किशोर ने हज़ार किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय कर ली | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर का रहने वाला 13 साल का किशोर हल्द्वानी (Haldwani) के यूट्यूबर सौरभ जोशी का फैन है। पुलिस के मुताबिक किशोर इंदौर से दिल्ली और फिर हल्द्वानी तक ट्रेन से पहुंचा। यूट्यूबर के घर का पता उसने उसके यूट्यूब एकाउंट से निकाला और रविवार रात करीब 12 बजे वो यूट्यूबर के घर पहुंच गया। आधी रात किशोर को घर के बाहर पाकर सब हैरान रह गए। जिसके बाद सौरभ ने रात में उसे अपने घर पर रखा और सुबह पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर सौरभ जोशी से मिलने के लिए किशोर ने शहर की किराना दुकानों पर काम करके रुपये जुटाए थे और वो ट्रेन से पहले दिल्ली और उसके बाद हल्द्वानी पहुंचा। यहां से ई-रिक्शा बुक करके रामपुर रोड पर यूट्यूबर के घर पहुंचा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट (TP Nagar outpost incharge Deepak Bisht) ने बताया कि किशोर को सकुशल बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है। मंगलवार को उसके परिजन हल्द्वानी पहुंचेंगे और किशोर को उन्हें सौंप दिया जाएगा।