उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर महासंघ के तत्वाधान में ट्रक ओनर्स एवं ट्रांसपोर्ट की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही
Haldwani News:- उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर महासंघ(Uttarakhand Devbhoomi Truck Owner Federation) के तत्वाधान में ट्रक ओनर्स एवं ट्रांसपोर्ट की अनिश्चितकालीन हड़ताल(indefinite strike) आज दूसरे दिन भी जारी रही. जिसमें प्रदेशव्यापी हड़ताल(Statewide strike) में सभी गाड़ियों के पहिए बंद रहे . प्रशासन द्वारा रानी बाग में आंदोलन कर रहे ट्रक स्वामियों को आंदोलन के लिए बुध पार्क भेज दिया गया हैं। अब आंदोलन बुद्ध पार्क में ही संचालित होगा। ट्रक यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती ओवरलोड(overload) में कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा।