मुखानी चौराहे पर पिकअप में पशुओं को लेकर जा रहे एक पिकअप चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
HALDWANI NEWS; मुखानी चौराहे पर पिकअप में पशुओं को लेकर जा रहे एक पिकअप चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। जिसमे गनीमत ये रही की मोटरसाइकिल सवार युवक दुर्घटना में बाल बाल बच गया। तो वही पिकअप के अंदर कटरे भरे हुए थे जिससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हें तस्करी(smuggling) कर ले जाया जा रहा था इसीलिए इतनी रफ्तार में वाहन चालक पिकअप चल रहा था कि उसे चौराहे पर भी गाड़ी धीमी नहीं करनी पड़ी।मुखानी चौराहे पर पीकअप द्वारा मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। बहरहाल मोटरसाइकिल चालक धीरज पाण्डे नाम का युवक इस दुर्घटना में धायल हुआ है .... लेकिन फिलहाल वो फरार बताया जा रह अहै ।
तो वही दूसरी ओर जिलाधिकारी वन्दना(District Magistrate Vandana) की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में वनाग्नि रोकथाम के लिए पूर्व तैयारी बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ वनाग्नि(forest fire) की रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा करते हुए वार्षिक कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। जिस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी वनाग्नि काल में जिले में किसी भी प्रकार की जानमाल की घटना न हो, इसके लिए वन विभाग को व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए। जिसके लिए वन विभाग अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्यवाही शुरू करे। यही नहीं जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि वनाग्नि की रोकथाम में आम लोगों की जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए पंचायतों, मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों के साथ मिलकर लोगों को इसके नुकसान के बारे में बताया जाए। इसके अलावा, आपदा प्रबंधन विभाग स्थानीय लोगों को वनाग्नि रोकथाम के लिए प्रशिक्षित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करे।जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग से भी अनुरोध किया कि जिले के सभी इंटर कॉलेजों में छात्रों को वनाग्नि रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि वे अपने परिवार और समुदाय में भी इस संदेश को फैलाएं।