सेना भर्ती की तैयारी में जुटे बीए 1st ईयर के एक 18 साल छात्र चंदन सिंह रौतेला की सोमवार सुबह रामपुर रोड पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में एक 55 साल का एक बुजुर्ग व्यक्ति एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद में पकड़े जाने पर जेल जाने से बचने के लिए वो लड़की के परिजनों के साथ 7 लाख रुपये देकर समझौता करने पर सहमत हो गया था। लेकिन समझौते के बाद उसने नाबालिग को फिर से झांसे में लेकर पूरी रकम अपने खाते में वापस ट्रांसफर करा ली। बता दे इस घटना के बाद सोमवार को कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ। जिस संबंध्द में पुलिस और संबंधितों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग को भगा ले जाने का ये मामला करीब एक महीने पुराना है। जिसमे लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच 7 लाख रुपये में समझौता हो गया था, जिससे बुजुर्ग जेल जाने से बच गया।लेकिन बुजुर्ग को एक मुश्त सात लाख रुपये गंवाना अखर रहा था। पिछले कुछ दिनों से बुजुर्ग ने नाबालिग से फिर से संपर्क साधा और उसे झांसे में लेकर समझौते की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। और जब नाबालिग के परिजनों को इस बात का पता चला तो वो सोमवार को कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया, जहां तीखी नोकझोंक हुई। तो वही इस संबंध में कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। और आखिरकार, दोनों पक्षों की आपसी बातचीत के बाद विवाद शांत हो गया।
तो वही दूसरी और सेना भर्ती की तैयारी में जुटे बीए 1st ईयर के एक 18 साल छात्र चंदन सिंह रौतेला की सोमवार सुबह रामपुर रोड पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकरी के मुताबिक चंदन सुबह दौड़ने के लिए निकला था, लेकीन एक तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार ने उसे कुचल दिया। और घटना के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। तो वही मृतक के भाई आनंद सिंह ने टीपीनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।जिसमे पुलिस और संबंधितों से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से नौगांव भनोली, अल्मोड़ा निवासी चंदन सिंह रौतेला हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीए 1st का छात्र था और सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था।