बाइकों की जोरदार टक्कर, दो युवकों की जान गई..एक घायल !

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के देवला मल्ला, कुंवरपुर के तुषार टेंट हाउस के सामने शनिवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

बाइकों की जोरदार टक्कर, दो युवकों की जान गई..एक घायल !
JJN News Adverties

हल्द्वानी के गौलापार (Goulapar) क्षेत्र के देवला मल्ला, कुंवरपुर के तुषार टेंट हाउस के सामने शनिवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के आगे का हिस्सा अलग हो गया। हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हुई जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शवों को एसटीएच (STH) भिजवाया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौलापार क्षेत्र के पश्चिमी खेड़ा निवासी चंदन बिष्ट (35) और हरीश बृजवासी (32) निवासी गोविंदग्राम गौलापार एक बाइक पर सवार होकर बाजार से अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही कुंवरपुर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे पवनेश कुलोरा (25 वर्ष) निवासी दौलतपुर की बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार तीनों लोग गाड़ी से छिटककर गिर गए। बाइक चालक चंदन बिष्ट का दाहिना पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया। हरीश को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। पवनेश भी घायल हो गया। तत्काल पहुंची पुलिस ने तीनों को एसटीएच भिजवाया। एसटीएच पहुंचने से पहले हरीश ने दम तोड़ दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties